चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद भगवंत मान (Bhagwant Mann) एक्शन में आ गए हैं और लगातार एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं. अब उन्होंने ऐलान किया है कि राज्य की जनता के लिए एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं. भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया कि वो पंजाब की जनता के लिए बड़ा फैसला करने वाले हैं, जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
किसी ने नहीं लिया होगा ऐसा फैसला: भगवंत मान
पंजाबी और हिंदी में किए ट्वीट में भगवंत मान ने कहा, ‘पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा. पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा. कुछ ही देर में ऐलान करूंगा.’
पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा। पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा।
कुछ ही देर में एलान करूँगा…।
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 17, 2022
भगवंत मान ने भगत सिंह के गांव में लिया शपथ
भगवंत मान ने बुधवार (16 मार्च) को भगत सिंह के गांव खटकर कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा शामिल हुए थे.
आम आदमी पार्टी ने दर्ज की प्रचंड जीत
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए पंजाब विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की थी और दो-तिहाई बहुमत हासिल किया था. आप ने पंजाब की 117 विधान सभा सीटों में से 92 अपने नाम की, जबकि कांग्रेस सिर्फ 18 सीटें जीत पाई. आप की लहर में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा और नवजोत सिंह सिद्धू व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह अपनी सीट नहीं बचा पाए.