बिहार में आज नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. आज शाम तक नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इस दौरान कई नए चेहरों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. जानकारी के अनुसार ये मंत्रीमंडल विस्तार आज शाम को 5 बजे तक हो सकता है. इसको लेकर सरकार ने अपने स्तर से तैयार कर ली है.
बिहार BJP ने आलाकमान को भेजी लिस्ट
अगर आज CM नीतीश कुमार को बीजेपी की सूची मिल जाती है तो वो विस्तार कर सकते हैं. BJP की संभावित मंत्रियों की लिस्ट पर अभी दिल्ली से मुहर नहीं लगी है. बिहार बीजेपी की तरफ से मंत्रियों की सूची फाइनल करने आलाकमान को भेज दी गई है. इस कैबिनेट विस्तार के दौरान BJP से 10 और JDU से 8 को शपथ दिलाई जा सकती है. 2020 के फार्मूले पर इस बार मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
प्रिंस राज को मिल सकती है जगह
बिहार में आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इस दौरान मंत्रिमंडल में कई नए चहेरे शामिल हो सकते हैं. जानकारी के माने तो प्रिंस राज को भी मंत्री मंडल में जगह मिल सकती है.
इन चहेरों को मिल सकती हैं जगह
नीतीश कैबिनेट विस्तार में जेडीयू से अशोक चौधरी, जमां खा, रत्नेश सदा, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, शीला मंडल, जयंत राज आदि मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं, भाजपा के कोटे से मंगल पांडे, नितिन नवीन, प्रमोद कुमार के साथ कुछ और नए चेहरों को मंत्री मंडल में जगह मिल सकती है. इसके अलावा जीतन राम मांझी की पार्टी को भी एक और मंत्री पद दिया जा सकता है.