बिहार के खगड़िया जिले में रविवार को डूबने से तीन मासूम बच्चों समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई. ये हादसे जिले के गोगरी और अलौली थाना क्षेत्रों में हुए, जिनमें दो सगी बहनों और दो सगे भाइयों की जीवनलीला समाप्त हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, पहली घटना गोगरी थाना क्षेत्र के बिनटोली घाट पर हुई, जहां एक छोटी नाव में सवार होकर ग्रामीण गंगा नदी पार कर रहे थे. नाव पर सवार लोग अपने मवेशियों के लिए नदी के पार घास लेने जा रहे थे. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई. नाव में कई लोग सवार थे, लेकिन अधिकांश लोग तैरकर बाहर निकल आए.
हालांकि, 17 वर्षीय रजनी कुमारी और उसकी 8 वर्षीय बहन संजना कुमारी की डूबने से मौत हो गई. दोनों बहनों के शव स्थानीय लोगों की मदद से नदी से बरामद कर लिए गए. वहीं, दूसरी घटना अलौली थाना क्षेत्र के सौडाभार गांव की है, जहां 12 वर्षीय आदित्य कुमार और उसका 8 वर्षीय छोटा भाई आदर्श कुमार एक गड्ढे में नहाने गए थे. नहाते समय दोनों गहरे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले.
इन घटनाओं के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्रशासन द्वारा शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है.
