बिहार में शिक्षक भर्ती (BPSC TRE 2 Exam) का दूसरा चरण चल रहा है. इसके लिए बीपीएससी परीक्षा करा रहा है. 8 दिसंबर, 2023 दिन शुक्रवार को परीक्षा का दूसरा दिन था. इस बीच खबर सामने आई की, बीपीएससी (BPSC TRE 2 Exam) ने टीचर परीक्षा को रद्द कर दिया है. जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में असमंजस के हालत बन गए हैं. आइए जानते हैं कि कौन सा पेपर की परीक्षा को निरस्त किया गया है और क्यों किया गया है. इसकी क्या वजह है?
अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश
दरअसल, सीतामढ़ी में बीपीएससी (BPSC) अध्यापक परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. टीजीटी (TGT) 9th 10th गणित की परीक्षा को रद्द (BPSC TRE 2 Exam) किया गया है. परीक्षा रद्द होने की खबर पर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश देखा गया. हंगामे के आसार को देखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे.
इस वजह से रद्द हुआ पेपर
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा द्वतीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार को डीएवी परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने के कारण स्थगित कर दी गई। इस परीक्षा केंद्र पर 444 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी, जिसमें से 439 ने बायोमेट्रिक उपस्थिति कराई दर्ज कराई।
जो सबके सब बेरंग वापस लौट गए. इन अभ्यर्थियों में उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्य के भी अभ्यर्थी पहुंचे हुए थे, लेकिन केंद्राधीक्षक की तरफ से अचानक सूचना दी गई की अपरिहार्य कारणवश परीक्षा रद्द की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रश्नपत्र नहीं आने के कारण परीक्षा रद्द की गई है.