बिहार में घूसखोरी के खिलाफ एआईयू और विजिलेंस टीम लगातार कार्यवाही कर रही है. बावजूद इसके सरकारी कर्मचारी अपने रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसी ही एक ताजा मामला मोतिहारी जिले से सामने आया है, जहां एक केस में जमानत दिलवाने के बदले महिला दारोगा कपड़े और कैश की डिमांड कर रही थी. पीड़िता ने दारोगा से फोन पर बात करते हुए ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जिसे उसने बाद में जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया.
आपको बता दें कि जब से जिला पुलिस की कमान स्वर्ण प्रभात ने संभाली है. उसके बाद से ही वह अपना सरकारी मोबाइल नंबर हर जगह बांट रहे हैं. ताकि जिले में किसी को भी कोई दिक्कत हो तो वह तुरंत उन्हें जानकारी दे सके. ऑडियो सुनने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने उस ऑडियो क्लिप की जांच कराई और जांच में सही पाए जाने पर पिपरा थाना में तैनात दारोगा आभा कुमारी को सस्पेंड कर दिया है.
ब्रांडेड कपड़े और कैस की डिमांड
दारोगा आभा कुमारी एक अभियुक्त से थाना से ही बेल देने के नाम पर ब्रांडेड कपड़े और मोटी रकम की मांग कर रही थी. अनर्गल मांग का ये ऑडियो क्लिप अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसपी ने वादी की पहचान गुप्त रखते हुए उस ऑडियो क्लिप को प्रेस के सामने सार्वजनिक तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने साफ तौर पर जिले के पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए यह कहा कि अनियमितता कहीं भी हो बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
SP ने दारोगा को सस्पेंड किया
पीड़िता ने महिला दारोगा से बातचीत का वह ऑडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सबसे पहले जिला पुलिस अधीक्षक को भेज न्याय की गुहार लगाई और कहा कि मामूली से केस में बेल देने के लिए दारोगा की ओर से भारी रकम की मांग की जा रही है, जो कि सरासर गलत है. इसमें आप से न्याय की उम्मीद है. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने जांच में पीड़ित के आरोप सही पाते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दारोगा को सस्पेंड कर दिया.
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी चाहे को भी बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. दारोगा पर हुई कार्रवाई के बाद से ही विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इलाके में पुलिस अधीक्षक की खूब तारीफ हो रही हैं
