नई दिल्ली बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाली है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 14 फरवरी तक चलेगी और उसके बाद मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से शुरू होगी. इस साल छात्रों को चीटिंग करने से रोकने के लिए बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. दोनों पालियों में छात्रों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस का भी सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया गया है. जानिए बिहार बोर्ड परीक्षा जुड़े कुछ जरूरी अपडेट्स.
एडमिट कार्ड के बिना नो एंट्री
बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्रों में छात्रों को एडमिट कार्ड (BSEB Admit Card) के बगैर एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड पर लगाई गई फोटो से छात्रों के चेहरे का मिलान किया जाएगा. हर परीक्षा के लिए अपने साथ एडमिट कार्ड (BSEB Admit Card) और बॉल पेन अनिवार्य रूप से लेकर जाएं. कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन करने के लिए किसी और से पेन व अन्य चीजें शेयर न करें.