पटना: बिहार के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विधानमंडल में आगामी बजट 28 फरवरी 2022 को पेश किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बजट में लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की तैयारी है. इसके लिए सभी डिपार्टमेंट से आगामी फाइनेंशियल ईयर के लिए आय-व्यय का प्रस्तावित आकार फाइनेंस डिपार्टमेंट ने प्राप्त कर वार्षिक बजट की तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में विभाग के अधिकारियों और आर्थिक विशेषज्ञों के साथ मीटिंग भी आयोजित की गयी थी.
जानिए कितना हो सकता है बजट आकार
बताया जा रहा है कि राज्य में कोरोना की थर्ड वेव के बाद भी अर्थव्यवस्था की स्थिति अधिक प्रभावित नहीं हुई है. केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ने, कर्ज लेने की लिमिट चार फीसदी होने और आंतरिक स्रोतों से प्राप्त आय के आधार पर इस बार बजट आकार 2.40 लाख करोड़ होने का अनुमान है. आगामी वित्तीय वर्ष के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से पिछले वर्ष के मुकाबले 1100 करोड़ रुपये अधिक मिलने की उम्मीद है. इसी तरह, अन्य मदों में भी बिहार को केंद्रीय बजट से काफी आशाएं हैं. पिच्छी बार बिहार बजट का आकार 2.18 लाख करोड़ था. जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 से 24 हजार करोड़ की वृद्धि किए जाने की तैयारी है. यानी कि करीब 10 फीसदी तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.
हेल्थ और महिला सशक्तिकरण पर होगा फोकस
सूत्रों के मुताबिक जानकारी प्राप्त हो रही है कि इस बार बजट में हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने और महिलाओं के विकास से जुड़े क्षेत्रों पर अधिक जोर दिया जाएगा. इनमें नए हॉस्पिटल के निर्माण, मरीजों की जांच व इलाज की सुविधाओं को बढ़ाने के अलावा अन्य कई पहलुओं को शामिल किया जाएगा. महिलाओं के डेवलपमेंट को लेकर छात्राओं के लिए स्कूल एजुकेशन व कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारियों में सुविधा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने समेत अन्य विषयों को ध्यान में रखा जा रहा है.