सोमवार से पटना समेत बिहार के कई जिलों में शुरू हुए छात्रों के आंदोलन को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। रेल यात्रियों के लिए भारी फजीहत की स्थिति है तो वहीं पटना में आम लोग भी इससे परेशान हो रहे हैं। ऐसे में पटना जिला प्रशासन ने ऐसे कोचिंग संस्थानों के ऊपर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है जो कहीं न कहीं छात्रों को उकसा रहे हैं।
पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि कल राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर छात्रों के विरोध में कुछ कोचिंग संस्थानों की भूमिका सामने आई है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। हालांकि पटना डीएम ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा पटना के खान सर की तरफ था।
पटना डीएम ने कहा कि कुछ कोचिंग संस्थान की संलिप्तता भी सामने आई है। जो छात्रों को प्रोवोक कर रहे थे। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। जो भी लोग विधि व्यवस्था को प्रभावित करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि अगर कोई शिकायत है तो उचित जगह और उचित लोगों के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहिए, लेकिन इस तरह कानून व्यवस्था को हाथ में लेकर काम करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। अब तक दो जगहों पर मामला दर्ज किया गया है।