बिहार में कोविड गाइडलाइन्स के तहत लागू किये गये सभी तरह के प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को इसका एलान किया। सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में सभी तरह के कोरोना प्रतिबंध हटाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि 14 फरवरी से अगले आदेश तक राज्य में सभी तरह के कोरोना प्रतिबंधों को हटा दिया जाएगा। बयान में कहा गया है कि,”14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी तरह के कोविड 19 प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कोरोना प्रतिबंध हटाने के बारे में जानकारी दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि, कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी। जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकृत किया गया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। आज मुंगेर जिले में गंगा नदी पर निर्मित रेल सह सड़क पुल की पहुंच पथ परियोजना तथा घोरघट स्थित मणि नदी के ऊपर उच्चस्तरीय आर०सी०सी० पुल एवं पहुंच पथ का लोकार्पण किया।’
अब जिलों में डीएम को यह अधिकार दिया गया है कि संबंधित जिलों की हालत देखते हुए वो जरुरत के अनुसार प्रतिबंध लगाएंगे, यानि अब वो तमाम पाबंदिया भी हटा दिये गये हैं जो अभी तक लागू रहे। बिहार में आज सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई। इस बैठक में मौजूदा कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।