बिहार सरकार विकास के दावे तो खूब करती है, लेकिन सिस्टम की लापरवाही से सीतामढ़ी के कई इलाके अभी भी विकास से मरहूम है. बाजपट्टी प्रखंड के सोनमणी गांव में पूल के ध्वस्त हो जाने के कारण इलाके के कई पंचायतों के लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां साल 2017 के बाढ़ में पूल टूट गया था, जिसके बाद अब तक पूल का मरम्मत नहीं कराया जा सका है.
ग्रामीण किसी तरह पूल पर बांस का चचरी बना कर यातायात करने को मजबूर है. हालात यह है कि इस टूटे हुए पूल से यातायात के दौरान अकसर दुर्घटनाएं होती रहती है. इसके बावजूद लोग यातयात करने को मजबूर हैं. सोनमणी गांव में बने पूल दो प्रखंड को जोड़ता है. इसी रास्ते बाजपट्टी प्रखंड से सुरसंड प्रखंड के लिए लोग इसी रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. हालांकि, इस मामले पर सीतामढ़ी जिला प्रशासन का दावा है कि पुल निर्माण निगम को प्रस्ताव भेजा गया है जल्द ही क्षतिग्रस्त पूल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
सीतामढ़ी DPRO कमल सिंह ने बताया कि पुल निर्माण को जिला की प्रथमिकता सूची में लिया गया था. जिला प्रशासन और जिला अधिकारी की तरफ से इसका संज्ञान लिया गया है और इसके मरम्मत के लिए पथ निर्माण को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के लिए तकनीकी तैयारी की जा रही है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.