दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया है कि जी-20 सम्मेलन के दौरान उसकी सेवाएं तीन दिनों (आठ से 10 सितंबर) तक सुबह चार बजे से ही शुरू हो जाएगी.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन एक अपवाद होगा,जहां यात्रियों को किसी भी मेट्रो ट्रेन में चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी.
मालूम हो कि जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन शनिवार और रविवार को प्रगति मैदान में नए बने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र और भारत मंडपम में आयोजित किएं जाएंगे.
मेट्रो की ट्रेन सुबह 6 बजे तक हर 30 मिनट के अंतराल में चलेंगी. उसके बाद रात 11 बजे तक मेट्रो की ट्रेनें अपने तय शेड्यूल के अनुसार चलेंगी.
दिल्ली मेट्रो के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि जी-20 प्रतिनिधियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के ‘ज़रूरी’ इनपुट मिलने तक मेट्रो के सभी स्टेशन खुले रहेंगे.
पार्किंग प्रतिबंध
डीएमआरसी ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा शुक्रवार सुबह चार बजे से लेकर सोमवार दोपहर तक बंद रहेगी.
इस बीच दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शुक्रवार से रविवार के बीच इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न जाएं, क्योंकि ये क्षेत्र ‘नियंत्रित क्षेत्र’ में शामिल हैं.
‘ऐप का उपयोग करें’
गाड़ियों के काफ़िले के आने-जाने के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम से बचने के लिए स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) एसएस यादव ने लोगों को नेविगेशन एप्लिकेशन ‘मैपमाइइंडिया’ का उपयोग करने की सलाह दी है.
उन्होंने बताया कि नई दिल्ली ज़िले को छोड़कर नोएडा, गाज़ियाबाद और शहर के बाक़ी हिस्सों से यातायात की आवाजाही पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.