सीतामढ़ी। अग्निशमन विभाग में संसाधनों और मानवबल की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा। डीआईजी फायर सुधीर कुमार पोरिक ने गुरुवार को जिला होमगार्ड कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक के दौरान ये बाते कही। डीआईजीे रूटीन निरीक्षण पर थे। उन्होंने अग्निशमन विभाग के मौजूदा संसाधनों, उपकरणों और उपलब्ध अग्निशमन वाहनों की स्थिति की समीक्षा की। आगजनी की घटनाओं को लेकर विभागीय तैयारियों की भी पड़ताल की। डीआईजी पोरिक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 24×7 टीम पूरी तरह सजग और सतर्क रहे। आग की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीआईजी ने कहा कि दमकल केंद्रों में संसाधनों की जो भी कमी है, उसे शीघ्र ही दूर किया जाएगा।
यंत्रों की स्थिति की जांच करते हुए उन्हें अद्यतन रखने पर जोर दिया। पुपरी और बेलसंड में निर्माणाधीन अग्निशामक केंद्रों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में कमांडेंट विशाल शर्मा, मुजफ्फरपुर के जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोक नाथ झा, मधुबनी के संजय कुमार, मोतिहारी की तृप्ति सिंह, गौतम कुमार, प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रिया कुमारी, धनंजय कुमार रंजन समेत सभी अनुमंडलीय अग्निशामलय पदाधिकारी मौजूद थे।
