उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस की वर्दी पहनकर और रोब दिखाने वाले फर्जी दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि फर्जी दरोगा मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. वह कई दिनों से यहां वर्दी पहनकर बाजार में घूमता था. पुलिस ने जब उसे देखा तो छानबीन की, जिसमें वह पकड़ा गया.
जानकारी के अनुसार, आरोपी मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में तक्षशिला कॉलोनी में घूमते हुए पकड़ा गया है. आरोपी पुलिस की वर्दी पहने था और खुद को दरोगा बता रहा था. जब पुलिस ने उसके बारे में पता किया तो सच्चाई सामने आ गई. वह फर्जी तरीके से दरोगा बनकर घूम रहा था.. पुलिस ने जब पूछताछ की उसने अपना नाम शावेज बताया. वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र की तक्षशिला कॉलोनी के पास से पकड़े गए शावेज ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. वर्दी पर राजेंद्र सिंह की नेम प्लेट लगी हुई थी. वह लोगों को अपने आपको दरोगा बता रहा था. जब इसके बारे में थाने की पुलिस को पता चला तो सामने आया कि वह फर्जीवाड़ा कर रहा है. लोगों पर रौब जमा रहा था.
किराया न देना पड़े, इसलिए पहनता था वर्दी, लोगों को दिखाता था रौब
पुलिस ने जब शावेज से पूछताछ की उसने बताया कि गाड़ियों में सफर करने के दौरान किराया न देना पड़े और लोगों को रौब दिखा सके, इसके लिए वह वर्दी पहनता है. शावेज के पिता का नाम मकसूद है. वह मदीना कॉलोनी सिविल लाइन मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी शावेज के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की है.