‘वोट चोरी’ वाले मुद्दे पर देश का सियासी तापमान हाई है. राहुल गांधी ने आरोपों वाला ‘एटम बम’ फोड़ा है. दिल्ली में राहुल गांधी का ये प्रेजेंटेशन इसी एटम बम प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसकी चर्चा आज देशभर में हो रही है. वोट चोरी पर राहुल गांधी ने 1 घंटा 11 मिनट तक 22 पेज का प्रजेंटेशन दिया. मतलब ये कि राहुल गांधी चुनाव आयोग और बीजेपी को घेरने के लिए पूरे होम वर्क के साथ आए थे. सबूतों के साथ आए थे. इसका जिक्र खुद राहुल गांधी ने खुद किया.
राहुल गांधी ने कहा कि इन सबूतों को 6 महीने में तैयार किया गया है. 7 फीट तक ऊंचे पेपर्स को खंगालने के बाद ये सबूत जुटाए गए हैं. राहुल गांधी ने मुख्य रूप से महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक चुनावों में वोट चोरी के आरोप लगाए. उन्होंने पांच आरोप लगाए हैं. पहला- डुप्लीकेट मतदाता. दूसरा- वोटर्स के फर्जी और अमान्य पते. तीसरा- एक पते पर थोक में मतदाता. चौथा- मतदाताओं की गलत तस्वीर. 5वां- फॉर्म-6 का दुरुपयोग.
अलग-अलग बूथ की वोटर लिस्ट में एक ही व्यक्ति का नाम
इन आरोपों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इसी मॉडल का प्रयोग देश की कई लोकसभाओं और विधानसभाओं में हुआ है. कर्नाटक में एक ही व्यक्ति का नाम अलग-अलग बूथ की वोटर लिस्ट में मौजूद है. लिस्ट में कई जगह लोगों के फोटो नहीं हैं. कई जगह फर्जी पते लिखे गए हैं. महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां 40 लाख फर्जी नाम थे.
राहुल के आरोपों पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया
यहां तक कि हरियाणा में कांग्रेस की हार के लिए राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग वोटर्स का डेटा उपलब्ध नहीं कराता है. इस वजह से वोटों की चोरी हो रही है. राहुल के इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आयोग ने आरोपों को लेकर हलफनामा देने को कहा है. इन आरोपों को निराधार और मिसलीडिंग बताया है. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल से कहा है, आपसे अनुरोध है जनता को मिसलीड ना करें.
राहुल के आरोपों पर सियासी शोले भी भड़क रहे हैं. चुनाव आयोग के साथ राहुल गांधी ने बीजेपी पर भी कई हमले किए हैं. ये कहा है कि भारत का चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलीभगत कर रहा है और चुनाव को चोरी किया जा रहा है. इस पर बीजेपी ने भी जवाब दिया है और कहा है कि ये राहुल गांधी का गुस्सा है क्योंकि जनता वोट नहीं देती है.
