पटना: बिहार एनडीए के नेता इम दिनों बहुत परेशान हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर टेंशन में हैं। बार-बार मीडिया में एक ही बयान दे रहे हैं। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार की तबियत इन दिनों खराब है, ऐसा बताया जा रहा है। इस कारण पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आ रहे हैं। सीएम की तबियत को लेकर दूसरी ओर जेडीयू से अधिक बिहार एनडीए के नेता चिंतित नजर आ रहे हैं।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की तबियत को लेकर बयान दिया है। सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत खराब है। उनको कुछ हुआ भी है या उनके साथ राजनैतिक साजिश चल रही है। मांझी ने आगे लिखा कि नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए, जिससे पता चले कि उनकी स्थिति क्या है।
टेंशन में गिरिराज सिंह भी हैं!दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नीतीश कुमार की तबियत को लेकर टेंशन में हैं। बीजेपी नेता ने जीतन राम मांझी के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा कि नीतीश कुमार केवल महागठबंधन के मुख्यमंत्री नहीं हैं बल्कि पूरे बिहार के मुख्यमंत्री हैं। ऐसे में जीतन राम मांझी की चिंता जायज है। इसकी हमें भी चिंता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए।
एनडीए नेताओं पर जेडीयू ने किया पलटवारजीतन राम मांझी और गिरिराज के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे निचले स्तर की राजनीति बताया है। उन्होंने कहा कि यह निचले स्तर की सियासत का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमारे के स्वास्थ्य को लेकर अनर्गल बयानबाजी की जा रही है।