नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी कहती कुछ है और करती कुछ और है. उसका पूरा इरादा संविधान बदलने का है.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मुझे अफ़सोस से कहना पड़ रहा है कि चुनाव आयोग भी इन्हीं का है. इन्होंने ही चुना है…सब कुछ इन्हीं का है.”
“एडमिनिस्ट्रेशन भी इन्हीं के पास है. अब लोग ही हैं, जिनमें जागृति आए, इस वतन और आईन (संविधान) को बचाने का और कोई रास्ता नहीं है. ये लोग दावा करते हैं कि ये आईन को बदलेंगे नहीं लेकिन ये कहते एक बात हैं और करते कुछ और हैं.”
“इनका इरादा है संविधान बदलने का. ख़ुद योगी कहते हैं कि ‘हमने अज़ान बंद कर दिया अब बस मुसलमानों को निकालना है.’ ये मुसलमानों को कहां फेकेंगे. 22 करोड़ मुसलमान कहां जाएंगे, बात कहने से पहले इन्हें सोचना चाहिए.”
इंडिया ब्लॉक पर उन्होंने कहा कि “हमें उम्मीद है कि लोग समझेंगे कि हमारा मक़सद कुर्सी नहीं बल्कि उस कुर्सी के इस्तेमाल पर है, जिससे हम यहां की बदहाली और मंहगाई खत्म कर सकें. यहां जो हमारे बच्चे-बच्चियां बेकार हैं उन्हें काम मिले.”