सीतामढी पिता थाना में चौकीदारी करते थे। ग्रामीण क्षेत्रों के चोर, उचक्कों, डकैतों एवं अपराधियों की एक -एक सूचनाएं पुलिस को मुहैया कराते थे। वहीं, उन्हीं का पुत्र सुजीत कुमार खुद असामाजिक तत्वों के साथ रहता था। अपराध करता था। पिस्टल लहराते सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो अपलोड कर रहा था। लेकिन इसी बीच पुलिस सुजीत की हर गतिविधि पर नजर रखनी शुरू कर दी। उसे दबोचने के लिए सिर्फ मौके की तलाश थी। वह वक्त आया, जब चौकीदार पुत्र अपने पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। रंगदारी और पिस्टल के बल पर बाइक लूट के मामले चौकीदार पुत्र समेत छह अपराधियों को पकड़ कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसपी की गठित टीम को मिली सफलता
बताया गया है कि रंगदारी के मामले को सुलझाने के लिए एसपी हर किशोर राय ने एक टीम गठित की थी। टीम ने तकनीकी माध्यमों से जांच के बाद इस मामले में डुमरा थाना के परोहा के चौकीदार के पुत्र सुजीत कुमार समेत पांच बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों में डुमरा थाना क्षेत्र के परोहा गांव में बैजू सिंह का पुत्र राजू कुमार, शंकर राउत का पुत्र ललित कुमार, सुकन राउत का पुत्र छोटे कुमार, शत्रुघ्न राउत का पुत्र करुणेश कुमार और चौकीदार तुलसी पासवान का पुत्र सुजीत कुमार शामिल है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट का मोबाइल भी बरामद किया है। सबों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से बाहर
रंगदारी की घटना का मास्टरमाइंड मो मुर्तजा पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार 10 नवंबर 2022 को सीतामढ़ी थाना के मालडिह गांव निवासी देवेंद्र भगत ने डुमरा थाने में रंगदारी की मांग करने के साथ ही पिस्टल के बल पर बाइक और मोबाइल लूट लेने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में परोहा गांव के मुर्तजा सहित अज्ञात को आरोपित किया गया था। उसने पुलिस को बताया था कि वह ट्रैक्टर का गैरेज चलाता है।
10 नवंबर की देर रात वह गैरेज से अपने घर लौट रहा था। तभी बदमाशों ने परोहा चिमनी के पास पिस्टल के बल पर उससे बाइक, मोबाइल और नकद 2500 रुपये लूट लिए थे। इन बदमाशों ने रंगदारी के रूप में उससे 50 हजार रूपये का भी डिमांड भी की थी। साथ ही कहा था कि रंगदारी की रकम देने के बाद बाइक एवं मोबाइल वापस कर देंगे।
पिस्टल लहराते फोटो हुई थी वायरल
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व चौकीदार पुत्र सुजीत का पिस्टल लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में वह दोनों हाथों में हथियार के साथ दिखा था। उक्त वीडियो को गौर से देखने वालों का कहना था कि चौकीदार पुत्र के एक हाथ में देसी कट्टा है, तो दूसरे हाथ में रिवॉल्वर है। तब यह बात सामने आई थी। हालांकि इसमें कोई कार्रवाई संभव नही हो सकी थी।