विशेष गहन पुनरीक्षण—2025 की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज सीतामढ़ी जिला के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी—सह—जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
अंतिम प्रकाशन के उपरांत सभी आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची की मुद्रित प्रति, सेवा निर्वाचकों की सूची तथा सॉफ्ट कॉपी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट किया कि अंतिम प्रकाशन के बावजूद मतदाता सूची का सतत् अद्यतीकरण जारी रहेगा और नामांकन की अंतिम तिथि तक कोई भी पात्र मतदाता अपना नाम जुड़वा सकता है।
शिक्षक व स्नातक निर्वाचन की अधिसूचना
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त—सह—निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आज तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन नामावली के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। इसके अनुसार 1 नवम्बर 2025 की अर्हता तिथि रखने वाले शिक्षक एवं स्नातक मतदाता 6 नवम्बर 2025 तक सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
आंकड़ों में मतदाता सूची
विशेष गहन पुनरीक्षण—2025 के तहत 1 अगस्त 2025 को हुए ड्राफ्ट पब्लिकेशन में सीतामढ़ी जिले में कुल 23,82,171 निर्वाचक थे। अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़कर 24,49,659 हो गई है। इस तरह 67,488 नए मतदाता जुड़कर जिले की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मज़बूती प्रदान कर रहे हैं।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
बैठक में राजद के ज़िला कोषाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा उर्फ गौहर शमी, जदयू के ज़िला महासचिव सुदेश कुमार शाही, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, सीपीआई(एम) के ज़िला सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव, बसपा के ज़िला अध्यक्ष सहदेव राम, सीपीआई(एमएल) के ज़िला सचिव नेआज अहमद सिद्दीकी और लोजपा (रामविलास) के हरि नारायण पासवान मौजूद रहे।
बैठक का संचालन और मार्गदर्शन करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से मतदाता सूची के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की, ताकि लोकतंत्र की इस बुनियादी प्रक्रिया को और सशक्त बनाया जा सके।
