सीतामढ़ी के खड़का रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी आसान कागजात पर लोन का झांसा देकर पांच सौ से अधिक महिलाओं के 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गई। मंगलवार को अधिकारी व कर्मी के ऑफिस बंद कर फरार होने की जानकारी मिलते ही पुनौरा थाना क्षेत्र के खड़का रोड स्थित फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर पीड़ित महिलाओं और उनके परिजनों की भीड़ जुट गई।
कार्यालय में ताला लगा देख लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इससे वहां अफरातफरी की स्थिति बन गयी। सूचना पर पुनौरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा।बताते हैं कि प्रदर्शन के दौरान मकान मालिक घर बंद कर भागने लगा तो लोगों ने उसे बंधक बना लिया। पुनौरा पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में ले लिया।
मामले में पुनौरा थाने में मकान मालिक उमेश दास और कंपनी के मैनेजर राहुल कुमार पर एफआईआरदर्ज की गई है। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना था कि गृहस्थ कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड नामक कंपनी का प्रतिनिधि उनलोगों के गांव में गया था। उसने 3010 जमा कर आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने पर 60-60 हजार तक का लोन देने की बात कही थी। फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि ने एक कार्ड भी दिया था। जिसने उनलोगों से रुपया लिया वह खुद को कंपनी का मैनेजर राहुल कुमार बता रहा था। उसने लोन के रूप में प्रथम किस्त 60 हजार उपलब्ध कराने की बात कही थी।
बिना कागजात के ही किराया पर दे दिया मकान
थानाध्यक्ष इंतियाज खां ने बताया कि पूछताछ में कंपनी के प्रतिनिधि व कंपनी का कोई सही कागजात नहीं मिला। मकान मालिक ने भी मकान किराया पर देने से पूर्व किसी का आधार या अन्य पहचान का प्रमाण नहीं लिया था। उन्होंने बताया कि एफआईआर के आधार पर कार्रवाई करते हुए मकान मालिक को जेल भेज दिया गया। वहीं गृहस्थ कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड के प्रतिनिधि की तलाश की जा रही है।