दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान विधि-व्यवस्था एवं शांति-सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडे एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन ने किया।
फ्लैग मार्च की शुरुआत डुमरा समाहरणालय परिसर से हुई, जो सर्किट हाउस, किरण चौक, महंथ साह चौक, जानकी स्थान, गौशाला चौक होते हुए मुरलिया चौक तक हुआ। इस दौरान एसडीपीओ, अनुमंडल पदाधिकारी सहित प्रशासनिक और पुलिस विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
फ्लैग मार्च के दौरान जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रास्तेभर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सोशल मीडिया की गतिविधियों की भी सघन निगरानी हो रही है।
पूजा समितियों को निर्देश
जिला प्रशासन ने सभी पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे सभी अनिवार्य शर्तों का पालन करें। इसमें लाइसेंस लेना, पंडाल की मज़बूती की जांच, फायर ऑडिट तथा सुरक्षित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल है।
24 घंटे कंट्रोल रूम व मेडिकल टीम अलर्ट
दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ज़िला में 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। साथ ही आपदा या स्वास्थ्य संबंधी स्थिति से निबटने के लिए मेडिकल टीमें भी लगातार अलर्ट मोड में रहेंगी।
सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने आम लोगों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
