सीतामढ़ी। शहर के एक सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक से बदमाशों ने रेलवे अधिकारी बनकर पीपीओ वेरिफाई के नाम पर उनका मोबाइल हैक कर खाते से सात लाख रुपये निकासी कर लिया। करीब एक घंटा तक मोबाइल हैक रहने पर पूर्व स्टेशन को अधीक्षक को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने बैंक से संपर्क साधा तो साइबर ठगों के शिकार बनने की जानकारी मिली। इस बावत शहर के राजोपट्टी वार्ड 22 स्थित जयप्रकाश पथ निवासी सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने साइबर थाने में एफआईआर करायी है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनके मोबाइल पर पीपीओ वेरिफिकेशन के लिए एक कॉल आया, इसपर रेलवे का लोगों था।
कॉल करने वाले व्यक्ति ने खूद को रेलवे का अधिकारी बताते हुए कहा कि डीआरएम का निर्देश है कि आज ही पीपीओ वेरिफिकेशन करना है। उक्त बदमाश के बातों के झांसा में आकर सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक ने अपने खाते की सारी जानकारी दे दी गयी। इसके बाद बदमाश ने करीब एक घंटे तक उनका मोबाइल हैक कर रखा। उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो उन्हें साइबर ठगी के शिकार होने की जानकारी मिली। इसके बाद बैंक की ओर से खाते को बंद कर दिया गया। सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि उन्हें बैंक वालों ने जानकारी दी कि उनके खाते से साइबर बदमाशों ने सात लाख रुपये की निकासी कर चुके है।
