पटना : होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले में प्रशासन की ओर से विशेष सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में 15 हुड़दंग करने वाले लोगों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कई चौक-चौराहों पर प्रशासन की ओर से होली और शब ए बरात पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी।
आपको बता दें कि होली और शब ए बरात एक ही दिन है। शांतिपूर्ण कराने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में 74 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस अधिकारीयों को होली पर किसी तरह की हुड़दंग करने वाले से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया था।
इस मौके पर खासकर शराब पीने एवं हुड़दंग करने वाले पर विशेष नजर रखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान त्रिवेणीगंज थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह के अलावे कई पुलिस बल शामिल थे।