सीतामढ़ीः जेडीयू की नेता और पूर्व मंत्री डॉ. रंजू गीता चार-पांच दिनों से काफी चर्चा में हैं. एक कार्यक्रम में वह कुछ ऐसा बोल गईं कि वीडियो वायरल हो गया. दरअसल रंजू गीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह बोल रही हैं कि पटना की जमीन का एक टुकड़ा बेचकर सीतामढ़ी के सभी नेताओं को खरीद लेंगी.
नौ जून को जिला जेडीयू द्वारा समीक्षात्मक बैठक हुई थी. इस कार्यक्रम में पार्टी के कई वरीय नेता भी मौजूद थे. पूर्व मंत्री डॉ. गीता ने संगठन की मजबूती पर प्रकाश डाला और बातों ही बातों में वो इतनी बह गईं कि अपनी हैसियत भी बताने लगीं. इसी दौरान उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पटना की जमीन बेचकर सीतामढ़ी के नेताओं को खरीदने की बात कह दी.
एमएलसी चुनाव पर भी बोलीं
करीब दो माह पूर्व संपन्न एमएलसी चुनाव पर पूर्व मंत्री ने जेडीयू प्रत्याशी की जीत पर चर्चा की. कहा कि अगर बाजपट्टी, बोखरा एवं नानपुर प्रखंड के वोटरों का सपोर्ट नहीं मिलता तो जेडीयू के प्रत्याशी को जीत नहीं मिलती.
इधर, जानकारों का कहना है कि जिले में जेडीयू दो खेमों में बंट गया है. इसी बात पर रंजू गीता ने जेडीयू नेताओं को खरीदने की बात कही. जेडीयू की एमएलसी प्रत्याशी रेखा के विरोध में भी कई नेता काम कर रहे थे. वहीं एक खेमा देवेश चंद्र ठाकुर सहित अन्य का था जो एमएलसी प्रत्याशी रेखा के समर्थन में था. जेडीयू के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने पूर्व मंत्री रंजू गीता की बातों का राजनीतिक मायने नहीं लगाने और बयान को अन्यथा नहीं लेने की बात कही है.