बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंच चुके हैं. यहां वह 13 से 17 मई तक राजधानी के नौबतपुर में कथावाचन करेंगे. शनिवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री को एयरपोर्ट में रिसीव करने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सिंह पहुंचे हुए थे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और कृपाशंकर यादव भी मौजूद रहे.
पटना एयरपोर्ट में धीरेंद्र शास्त्री के इंतजार के दौरान गिरिराज सिंह ने हिंदू राष्ट्र और पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र की बात भारत में नहीं कि जाएगी तो क्या पाकिस्तान में की जाएगी?
गिरिराज सिंह ने हिंदू राष्ट्र की बात दोहराई
गिरिराज सिंह का यह बयान काफी वायरल हो रहा है. क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री अपने हर कथावाचन के दौरान वह हिंदू राष्ट्र की बात को दोहराते रहते हैं. इस बार केंद्रीय मंत्री ने उनके पटना दौरे के पहले ये बयान दिया है
बंगाल तक जाएगी बागेश्वर सरकार की आवाज
एयरपोर्ट में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के सनातन को जगाना है तो बिहार की भूमि में सनातनियों का जगाना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बनाने की होड़ में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी लगी हुई हैं. बिहार से बाबा बागेश्वर सरकार की आवाज वहां तक जाएगी.
आरजेडी नेताओं ने किया धीरेंद्र शास्त्री का विरोध
पटना में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी बाबा बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम को लेकर शहर भर में काफी तोड़फोड़ की थी.
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के कथा के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम के अलावा देश के कोने-कोने में कथा के कार्यक्रम कर रहे हैं. कथा के मंच से वह हिंदू राष्ट्र की बात और घर वापसी के आयोजन को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं.