भारत से नेपाल घूमने के लिए जाने वालों की कोई कमी नहीं है लेकिन अगली बार जब आप नेपाल जाओगे तो वहां ना तो आपका फेसबुक काम करेगा और ना ही इंस्टाग्राम. इतना ही नहीं एक्स से लेकर व्हाट्सएप, लिंक्डइन और रेडिट जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स भी नेपाल की धरती पर कदम रखने के बाद काम करने बंद कर देंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि पड़ोसी मुल्क ने इन सभी वेबसाइट पर बैन लगा दिया है. कुल मिलाकर 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का ऐलान किया गया है.
क्यों उठाया गया इतना कठोर कदम?
नेपाल सरकार का दावा है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि सभी बिना अनिवार्य रजिस्ट्रेशन के नेपाल में काम कर रहे थे. सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुङ की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को रजिस्टर करने के लिए सात दिन का समय दिया था, जो बुधवार रात समाप्त हो गया. मेटा (फेसबुक और इंस्टाग्राम), अल्फाबेट (YouTube) और X ने अभी तक पंजीकरण प्रक्रिया शुरू नहीं की है.
टिकटॉक पर क्यों नहीं लगा बैन?
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि जो भी प्लेटफॉर्म पंजीकरण प्रक्रिया पूरी किए बिना कार्यरत पाए जाएंगे, उन्हें तुरंत बैन किया जाएगा. इस प्रक्रिया के तहत Viber, TikTok, Wetalk और Nimbuzz जैसे प्लेटफॉर्म पहले से रजिस्टर्ड हैं, जबकि टेलिग्राम और Global Diary पंजीकरण के चरण में हैं. नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के रजिस्ट्रेशन और कंटेंट मॉनिटरिंग को अनिवार्य करने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद यह कदम उठाया गया. सरकार का कहना है कि प्लेटफॉर्म्स रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही देश में फिर से काम कर पाएंगे.
रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
सूचना और संचार मंत्रालय की नोटिस में कहा गया है कि “सभी प्लेटफॉर्म्स को राष्ट्रीय नियमों के अनुसार रजिस्ट्रेशन करना होगा. बिना रजिस्ट्रेशन किसी भी ऑनलाइन या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का संचालन नेपाल में बैन रहेगा.” इस फैसले का असर व्यापक होगा. फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और X जैसे प्लेटफॉर्म्स नेपाल के लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगे.
