पटना: तेजस्वी यादव जल्द ही राजद के अध्यक्ष बनेंगे, इसको लेकर चर्चा जोरों पर हैं. इस बीच, शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने खुद इनको कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की खबर चलाने वाले बेवकूफ हैं.
तेजप्रताप ने भी किया था इंकार
इससे पहले गुरुवार को तेजप्रताप यादव ने भी कहा था कि राजद के अध्यक्ष लालू यादव हैं और अभी वही रहेंगे. वो पार्टी को बहुत ही अच्छे तरह से चला रहे हैं.
तेजस्वी को कमान सौंपने की तैयारी!
रिपोर्ट्स के अनुसार आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को पार्टी की विधिवत कमान सौंपने की तैयारी में है. पार्टी में जल्द ही संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. माना जा रहा है कि तेजस्वी को इस चुनाव में पार्टी की कमान सौंप दी जाएगी.
10 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
पटना में 10 फरवरी को राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इसमें 26 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष समेत 76 से ज्यादा सदस्यों को शिरकत करने की संभावना है.
लालू भी होंगे बैठक में शामिल
जानकारी के अनुसार इस बैठक में लालू प्रसाद भी शामिल हो सकते हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान आरजेडी के संगठनात्मक चुनाव और सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी, जिसका समापन अगले छह महीने में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ होगा. माना जा रहा है कि पार्टी इस बार तेजस्वी यादव को अध्यक्ष चुन सकती है.
इनपुट जी बिहार झारखंड