बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात अपराधियो ने काम से घर लौटने के दौरान स्कूटी सवार महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुर चौक के पास की है. बताया जाता है कि लखीसराय जिला निवासी मिंटू सिंह की 27 वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी शहर के एक बड़े स्वर्ण आभूषण दुकान में कर्मचारी के रूप में काम करती थी. नेहा कुमारी का मायका आनंदपुर है. नेहा मायके में ही रहकर ही शहर के एक स्वर्ण आभूषण दुकान में बतौर कर्मचारी काम करती थी.
शनिवार की रात वो करीब 10 बजे के आसपास बाजार से अपने घर स्कूटी से लौट रही थी. इसी दौरान पन्हास चौक और आनंदपुर चौक के बीच बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नेहा कुमारी की हत्या किस वजह से की गई है ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.
परिजन भी किसी से विवाद या दुश्मनी की बात से इंकार कर रहे हैं. मृतका का पति दूसरे प्रदेश में रहकर काम करते हैं. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि नेहा की हत्या किसने और क्यों की है. नेहा के परिजनों ने बताया कि पिता की मौत के बाद मृतक नेहा कुमारी अपने मायके में ही रह कर ज्वेलरी दुकान में काम करती थी एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी.