सीतामढ़ी में भयावह घटना देखने को मिल रही है। सोनबरसा प्रखंड के कन्हौली थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम कचोर पंचायत मुखिया मधुरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दी।मुन्ना मिश्रा का उम्र (50 वर्ष) के करीब था। वे कचोर पंचायत लगातार दूसरी बार मुखिया बने थे।दरअसल कचोर के मुखिया की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने मुखिया पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसमें मुखिया को 5 गोली लगी है। बता दें कि यह घटना रीगा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के पास घटित हुई है। मुखिया अपने परिवार के साथ अपने क्रेटा कार से सीतामढ़ स्थिति अपने आवास पर आ रहे थे। इसी दौरान बाईक पर सवार अपराधियों ने मुखिया का पीछा किया और फिर मौका देखकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मृतक मुखिया का नाम मधुरेंद्र कुमार उर्फ मु्न्ना मिश्रा है, जो सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के मुखिया हैं। मुन्ना मिश्रा की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी
बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची। इस दौरान सदरन डीएसपी रामकृष्ण भी घटनास्थल पर पहुंची। डीएसपी ने इस दौरान बताया कि प्रथम दृश्यता पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पोस्ट ऑफ ऑक्युरेंस पर गई है। बता दें कि मुन्ना मिश्रा पर पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज थे। मुन्ना मिश्रा के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके पूरे गांव और पंचायत में सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि पुलिस की इस मामले में कहना है कि आगे की जांच की जा रही है।
रीगा थाना क्षेत्र में हरिहपुर रामनगर पुलिस पीकेट के बीच यह वारदात हुई। बाइक सवार बदमाशों ने गोली बरसाकर हाईवे पकड़ लिया। वहां से सोनबरसा की तरफ भाग निकले आनन-फानन में मुखिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली अधिक लगने के कारण उनकी मौत हो गई है। हालांकि हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है । लेकिन चर्चा है कि बुधवार को ही पुलिस ने गैंगस्टर विकास झा उर्फ कालिया गैंग के पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है। जानकारों का कहना है कि यह शूटर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। मुखिया की हत्या की वारदात से कालिया गैंग संदेह में है।
चर्चित मुखिया को गोली से बनने की खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई उनके समर्थक बड़ी संख्या में सोनबरसा से सीतामढ़ी की और कुच कर गए। क्या मुन्ना मिश्रा सीतामढ़ी आ रहे थे इस बात की भनक अपराधियों को लग गई थी पीछा करते हुए आ रहे थे। रामनगर टिकट से 600 मीटर की दूरी पर सुनसान स्थान पर घेरकर गोलियां बरसाने लगे। मौके से 10 से 12 खोखा मिले हैं जिसमें से तीन चार मिस फायर है । मुखिया को पांच गोली लगने की पुष्टि की गई है।
मुखिया को एक पुत्र और पुत्री है। उनके परिवार में बबलू मिश्रा, मिंटू मिश्रा, रिटू मिश्रा, रिषु मिश्रा हैं। मुखिया के बड़े भाई अमरेंद्र कुमार मिश्रा की मृत्यु इसी साल 28 जुलाई को हो गई थी