सीतामढ़ी। श्रीजानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर निर्माण के लिए बिहार के घर-घर पहुंचकर लोगों से सहयोग की अपील करेंगे। जन आंदोलन के रूप में मंदिर का निर्माण पूरा कराएंगे। ये बातें न्यास समिति के अध्यक्ष सह बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहीं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से जो पैसा प्राप्त होगा उससे कार्य किया जाएगा। अगर रुपये की कमी होगी तो सरकार से अनुदान के रूप में मांगा जाएगा। उन्होंने मंदिर के महंत कौशल किशोर दास जी महराज से कहा कि आपके दिशा-निर्देशन में ही मंदिर के भव्य निर्माण होगा। पुराने मंदिर के प्रारूप में किसी तरह से बदलाव नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन माध्यम से होगा लिया जाएगा दान : न्यास समिति द्वारा जानकी मंदिर के विकास के लिए विभिन्न दानदाताओं द्वारा दान स्वरूप राशि भी प्राप्त की जायेगी। दान राशि सामान्यतः ऑनलाइन तरीके से प्राप्त की जायेगी। इसके लिये संबंधित बैंक से बात कर सहज व्यवस्था करने की कार्रवाई की जायेगी। इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिये त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया जाता है। जिसमें सचिव, पर्यटन विभाग, सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग एवं जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी सदस्य होंगे। इनके द्वारा सम्यक प्रस्ताव तैयार कर न्यास समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने बताया कि मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर होगा। कहीं कोई विभाग में काम नहीं अटके, इसी वजह से मुख्य सचिव को न्यास का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे हर विभाग के कार्यों पर इनकी नजर रहेगी। जहां जरूरत होगी उस विभाग को तुरंत आदेश निर्गत करेंगे। बैठक में मंदिर के आने-जाने के लिए पहुंच पथ सुगम हो इसपर विस्तार से चर्चा की गयी। पर्यटकीय सुविधाओं तक लोगों की सहज पहुंच हो इसके लिये पथ निर्माण विभाग से मास्टर प्लान बनाकर सड़कों का उन्नयन हेतु अनुरोध किया जायेगा।
