पटना. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य का मुंह नोचेंगी. यकीन मानिए यह होली का मजाक नहीं, बल्कि यह दीपा मांझी की रोहिणी को दी गई रियल लाइफ की धमकी है.
मांझी की बहू ने बकायदा लालू परिवार के खिलाफ ट्विटर पर कई बार इस तरह की बातें लिखी हैं. खासकर उनके निशाने पर लालू प्रसाद यादव की बेटी और फिलहाल सिंगापुर में रह रहीं रोहिणी आचार्य हैं. दीपा ने रोहिणी पर एक बार फिर से ट्वीट के माध्यम से जोरदार अटैक किया है. बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच पिछले दिनों जो विवाद हुआ था वह बिहार विधान परिषद में भी गूंजा. इसी दौरान राबड़ी देवी ने अशोक चौधरी को मुख्यमंत्री का दलाल तक कह दिया. इस मामले में जदयू नेता अशोक चौधरी ने राबड़ी देवी पर जोरदार हमला किया था. उन्होंने भी राबड़ी देवी की शिक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए टिप्पणी कर दी थी. इसे राबड़ी देवी ने आरजेडी और बिहार की सभी महिलाओं का अपमान बताया था.
रोहिणी आचार्य ने इसी मामले में अशोक चौधरी को निशाने पर लेते हुए अपने ट्वीट में उनपर पलटू राम की दलाली का फर्ज अदा करने का आरोप लगाया और लिखा कि इसीलिए वे महिला का भी अपमान करके विधानसभा अध्यक्ष वाला मामला दबाने की साजिश रच रहे हैं. रोहिणी आचार्य के इस ट्वीट पर दीपा मांझी ने भी भाषा की मर्यादा ताक पर रख दी. उन्होंने अपने ट्वीट में रोहिणी को सिंगापुरिया कहकर संबोधित किया है. उन्होंने ट्विटर पर रोहिणी को लिखा ‘का हो सिंगापुरिया कभी दलित के चोर बोलती हो,कभी दलाल बोलती हो सुधरोगी की नहीं? मने जो मन आएगा उ बोलोगी आउर हमनी दलित सब चुप बईठेंगें? ई जंगलराज नहीं है जब तुमलोग दलित नरसंहार कराकर चारा का दलाली खाते थे,अब दलितों को कोई अपमानित करेगा तो उसका मुँह भकोर लिया जाएगा। समझी की नहीं?’