सीतामढ़ी में शिक्षित बेरोजगारों को जॉब देने के लिए जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 27 नवंबर को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नंद किशोर साह ने दी. उन्होंने बताया कि जॉब कैंप में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड एवं सीआइइएल एचआर सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड भाग लेगी. दोनों कंपनियों द्वारा 100 सीटें अधिसूचित की गयी है. जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे इस जॉब कैंप का लाभ उठा सकते हैं.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
नंद किशोर साह ने बताया कि इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक – युवतियां अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट एवं जिला नियोजनालय के निबंधन की छायाप्रति के साथ 27 नवंबर को सुबह 10.30 से शाम 4.00 बजे तक जॉब कैंप में भाग लेकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं.
कितना मिलेगा वेतन
बताया गया कि इस जॉब फेयर में क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड द्वारा एक्सक्यूटिव एवं केंद्र मैनेजर पद पर 50 नियुक्तियां करेगी. योग्यता इंटरमीडिएट या इससे अधिक, उम्र 19 से 29 वर्ष, वेतन 15250 सीटीसी एवं कार्यक्षेत्र गृह जिला से 80 से 200 किमी के अंदर निर्धारित किया गया है.
वहीं, सीआइइएल एचआर सर्विसेस प्रालि द्वारा ऑपरेटर ट्रेनी एवं डिप्लोमा ट्रेनी के 50 रिक्तियों के विरुद्ध भर्ती लेगी. शैक्षणिक योग्यता दसवीं, ग्यारहवीं, आइटीआइ, डिप्लोमा, उम्र 18 से 26 वर्ष, वेतन 14500 से 17000 रुपये और कार्यक्षेत्र वड़ोदरा, गुजरात निर्धारित है.