रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)। दि वॉयस ऑफ बिहार न्यूज़। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव–2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को रून्नीसैदपुर थाना परिसर में सीतामढ़ी और मुज़फ्फरपुर जिलों के पुलिस पदाधिकारियों की एक संयुक्त समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर‑1 सीतामढ़ी श्री राजीव कुमार सिंह तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी‑1 मुज़फ्फरपुर श्री अतुल्य वत्स ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में सीमावर्ती थानाक्षेत्रों के बीच अपराध नियंत्रण, आपसी समन्वय को और मजबूत बनाने, चुनाव अवधि में विधि‑व्यवस्था बनाए रखने, दोनों जिलों के बीच सक्रिय अपराधकर्मियों की सूची साझा करने, संयुक्त अभियान चलाने, और गश्ती को सघन बनाने जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिकारियों ने कहा कि दोनों जिलों की पुलिस आपसी समन्वय के साथ कार्य करेगी ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवांछित घटना को रोका जा सके और मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण मिल सके।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारीगण इस प्रकार रहे:
- श्री रामनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष, रून्नीसैदपुर
- श्री राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, महिंदवारा
- श्री विक्की कुमार, थानाध्यक्ष, हथौड़ी
- श्री सुरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, बोखड़ा
- श्री राजा सिंह, थानाध्यक्ष, औराई
- श्री शिवेंद्र नारायण सिंह, थानाध्यक्ष, रामपुर हरि
- श्री रौशन कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, जजुआर
बैठक समाप्ति के बाद अधिकारियों ने परस्पर सहयोग और नियमित निगरानी पर जोर दिया, तथा आगामी दिनों में संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया।
