बिहार के मधेपुरा में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ। लालू परिवार से इस कार्यक्रम में कोई नहीं था। इसमें पप्पू यादव जरूर पहुंचे थे, वो मधेपुरा के पूर्व सांसद भी हैं। मंच पर भाषण दे ही रहे थे कि तभी मंच के सामने एक नौजवान लालू यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगा। इसके बाद पप्पू यादव ऐसा भड़के की माइक फेंक कर मंच से उतर गए। आयोजकों ने पप्पू यादव को काफी मनाने की कोशिश की। जब पप्पू यादव नहीं रूके तो नारा लगाने वाले की वहां मौजूद लोगों ने जमकर कुटाई कर दी।
यादवों के कार्यक्रम में पप्पू यादव के साथ ‘खेल’!
मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यक्रम में खेला हो गया। यदुवंशियों के महाजुटान के बीच में मंच पर कई राजनेता भी पहुंचे। इस कार्यक्रम में मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव शामिल थे। मनोरंजन के लिए कई भोजपुरी यदुवंशी कलाकार को भी मंच पर जगह दी गई। लेकिन मनोरंजन के बदले मंच पर दूसरा ही सीरियस ड्रामा हो गया। ये ड्रामा तब हुआ, जब पप्पू यादव बोल रहे थे।
लालू यादव जिंदाबाद का नारा सुनते ही भड़क गए
पप्पू यादव के बोलने के दौरान एक यदुवंशी युवा जोश में आ गया। लालू यादव को लेकर उसका प्रेम उमड़ पड़ा। पप्पू यादव के भाषण के बीच में लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। मंच से उसे बार-बार पप्पू यादव शांत रहने को कह रहे थे लेकिन वो नहीं माना। और जोर-जोर से नारा लगाने लगा। फिर क्या था, पप्पू यादव गुस्से में आ गए। माइक वहीं पर फेंक दिया।
नारा लगाने वाले की लोगों ने कर दी कुटाई
मंच से पप्पू यादव के नीचे जाते देख आयोजकों ने काफी मान-मनौव्वल की कोशिश की। झटका देते हुए पप्पू यादव मंच से नीचे उतर गए। इस बीच नारे लगाने वाले व्यक्ति को कुछ लोगों ने घेर लिया। उसकी जमकर पिटाई की गई। किसी तरह बीच-बचाव करके उस युवक को किनारे किया गया। तब जाकर उसकी जान बच पाई।