‘पाकिस्तान हमारे सामने कही भी नहीं टिकने वाला. ऑपरेशन सिंदूर में हमने वहां के आतंकवादी ठिकानों को मिटाने का काम किया. अगर आगे से पाकिस्तान कोई हरकत करता है तो उसके खिलाफ जमीन, आकाश और समुद्र तीनों तरफ से वार किया जाएगा. ऐसा वार होगा कि पाकिस्तान नक्शे से मिट जाएगा.’ केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोमवार को गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में ये बातें कहीं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा, अतरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात हमने कही है. हम 10 विधानसभा चुनाव लड़े हैं और 8 जीते हैं. तीन लोकसभा चुनाव में से एक जीते हैं. हमारा घर और ससुराल दोनों अतरी में है. ननिहाल भी हमारा अतरी में ही है.
जीतनराम मांझी ने कहा कि अब हम 81 साल के हो गए हैं. हम तो 75 साल के बाद संन्यास लेने वाले थे, लेकिन नीतीश कुमार जी के निर्देश और अनुरोध पर हम 2020 में चुनाव लड़ गए. मांझी ने कहा कि इस बार भी हम चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे पर हम चुनाव लड़ गए. अब मेरी लालसा है कि अगर हम चुनाव नहीं लड़े तो हम अपने क्षेत्र से अपनी पार्टी के प्रत्याशी को लड़ाएं. अतरी से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर को टिकट मिले, यह हमारा प्रयास होगा.
तेजस्वी यादव के एक बयान पर जीतनराम मांझी ने कहा, तेजस्वी जी पागल हैं. उनके पिता जी ने जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाने का काम किया था. पहले कहते थे ये चूहा पकड़ने वालों, ये बेंग खाने वालों, ये बकरी चराने वालों, पढ़ना लिखना सीखो लेकिन मंत्रिमंडल में क्या किया. चरवाहा विद्यालय खुलवाया और लाठी में तेल पिलाओ और लाठी भंजाओ का काम किया.
मांझी ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तब 35 विधायक लेकर बिहार के राज्यपाल के यहां और भारत के राष्ट्रपति के यहां गए थे कि जीतनराम मांझी को हटाओ. तेजस्वी यादव ये सब बातें भूल गए लगते हैं. कुछ दिमाग इधर उधर हो गया है क्या.
