मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना के करहारा चौर में एक ट्रैक्टर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना बीती रात के करीब 11 बजे की है। जहां मीट्टी भराई का काम पुरा करने के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर जेसीबी का ड्राइवर दो तीन लोगों के साथ लौट रहा था।
इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने के कारण बांध से नीचे चली गई और पलट गई। जिसके इंजन के नीचे दबजाने से जेसीबी चालक की मौत हो गयी। वही ट्रैक्टर पर सवार अन्य लोग दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान कमतौल थाना के करवा गांव के प्रवीण कुमार (22) के रूप में हुई है।
पुलिस ने देर रात घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार करहारा गांव के एक व्यक्ति की मिट्टी भराई के बाद ट्रैक्टर चालक सहित दो तीन और लोग एक साथ ट्रेक्टर पर सवार हो कर लौट रहा था। जिस मे मृतक जेसीबी चालक भी ट्रैक्टर पर सवार था। जहां पश्चिमी बांध के निकट ट्रैक्टर पलट गई।
हालांकि, चर्चा है कि रात में ही चालको ने पार्टी किया जहां खाने पीने के बाद वापस रोकने के समय में हादसा हो गई। मृतक चालक मेघवन के जेसीबी मालिक के यहां रह कर नोकरी कर रहा था। बेनीपट्टी थाना के अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की जांच परताल की जा रही है।, द वॉयस ऑफ बिहार न्यूज़ क लिए,मधुबनी से राजीव कुमार झा की रिपोर्ट