बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर रोचक जानकारियां शेयर करते रहते हैं. कभी वे आकर्षक पर्यटन स्थलों की तस्वीरें शेयर करते हैं, तो कभी कोई दिलचस्प किस्सा साझा करते हैं. आज उन्होंने Twitter पर हिंदुस्तान की अंतिम दुकान की तस्वीर शेयर की और वहां जाकर एक कप चाय पीने की इच्छा प्रकट की.
आनंद महिंद्रा ने किया ये Tweet
उन्होंने हिंदुस्तान की अंतिम दुकान की तस्वीर Retweet करते हुए फॉलोवर्स से पूछा कि क्या यह देश के सबसे शानदार सेल्फी स्पॉट में से एक नहीं है. दुकान के नाम ‘हिंदुस्तान की अंतिम दुकान’ की भी उन्होंने सराहना की. साथ ही उन्होंने लिखा कि इस जगह पर एक कप चाय पीना बेशकीमती होगा.
चीन से लगती बॉर्डर के पास है दुकान
यह दुकान उत्तराखंड के चमोली जिले में है. चीन के साथ लगती सीमा पर स्थित माणा गांव भारत की अंतिम चाय की दुकान है. इसे चंदेर सिंह बड़वाल (Chander Singh Badwal) चलाते हैं. Tweet के अनुसार, बड़वाल ने यह चाय की दुकान आज से 25 साल पहले शुरू किया था. सैलानियों के बीच यह दुकान काफी लोकप्रिय है. ट्रेकिंग करने आने वाले सैलानी इस दुकान की चाय और मैगी को खूब पसंद करते हैं.
महाभारत से है इस गांव का कनेक्शन
सैलानी बताते हैं कि माणा गांव का पुराना नाम मणिभद्रपुरम बताया जाता है. स्थानीय लोग इसे महाभारत की कहानी से जोड़ते हैं. लोग आनंद महिंद्रा के Tweet पर इससे जुड़ी कहानियां बताने लगे. कहा जाता है कि पांडव इसी रास्ते से स्वर्ग गए थे. गांव के पास मुख्य सड़क पर लगे बोर्ड पर भी लिखा गया है कि माणा इस सीमा पर सबसे आखिरी भारतीय गांव है.
अपनी तस्वीरें शेयर करने लगे यूजर्स
आनंद महिंद्रा का यह Tweet देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ट्रैवलर उनके Tweet पर अपनी तस्वीरें शेयर करने लगे. यूजर्स ने अंतिम गांव, अंतिम चाय की दुकान, सबसे ऊंचाई वाला रेस्टोरेंट, अंतिम ढाबा आदि की तस्वीरें डालने लगे. इसके बाद आनंद महिंद्रा ने फिर से Tweet कर लिखा कि लोग शानदार रिस्पॉन्स कर रहे हैं. Tweet के रिप्लाय में जबरदस्त तस्वीरें मिल रही हैं. मैं उनमें से कुछ को शेयर करने जा रहा हूं.
यूजर्स को भा रहीं ये रोचक तस्वीरें
इसके बाद उन्होंने एक यूजर की तस्वीर शेयर की, जिसमें सबसे ऊंचाई पर बने कैफे को देखा जा सकता है. इसी तरह उन्होंने लॉन्गेवाला बॉर्डर पर स्थित भारत के आखिरी कैफे, हिमाचल प्रदेश के किन्नुर स्थित हिंदुस्तान का आखिरी ढाबा, भारत के आखिरी गांव, सबसे ऊंचाई पर स्थित गांव, सबसे ऊंचे स्थान पर बने पोस्ट ऑफिस, सबसे ऊंचाई पर बना पेट्रोल पम्प आदि की तस्वीरें भी साझा की. यूजर्स को ये सारी तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं