एसआईटी( सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ) में नए सत्र से सिविल इंजीनियरिंग इन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में एमटेक की भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी बिहार ने नए सत्र से नामांकन के लिए निर्देश जारी किया हैं । एसआईटी में एमटेक की पढ़ाई शुरू होने से पीजी लेवल पर टेक्निकल डिग्री की पढ़ाई करने वालों विद्यार्थियों को सहूलियत होगी। इससे पहले एसआईटी सीतामढ़ी में अभी तक सिर्फ यूजी लेवल में बीटेक की ही पढ़ाई होती रही है।
अब एसआईटी में यूजी लेवल पर 6 ब्रांच , सीटें हुई 360
एसआईटी सीतामढ़ी में पहले से कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग में 60-60 सीटों पर नामांकन होता था। पिछले सत्र 2022-23 में होने वाले नामांकन में दो नए ब्रांच कंप्यूटर साइंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सिविल इंजीनियरिंग विथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में 30-30 सीटों पर नामांकन हुआ था ।
अब नए सत्र से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सिविल इंजीनियरिंग विथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में 60-60 सीटों पर नामांकन होगा। इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी बिहार सरकार ने पत्र जारी कर कर दिया है। इसके साथ ही अब एसआईटी सीतामढ़ी में बीटेक में कुल 360 सीटों पर नामांकन होगा ।
एसआईटी के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने बताया की कॉलेज की ओर से संस्थान में एमटेक स्तर पर पढ़ाई शुरू करवाने के साथ-साथ पूर्व से बीटेक में संचालित ब्रांच में सीटें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव डिपार्टमेंट और साइंस एंड टेक्नोलॉजी को भेजा गया था। मीडिया कोऑर्डिनेटर प्रो आशीष कुमार ने ये सभी जानकारी साझा करते हुए बताया की एमटेक में पढ़ाई शुरू होने से यहां के छात्रों को भी अब टेक्निकल क्षेत्र में उच्च शिक्षा लेने में बहुत ही सहूलियत होंगी।