पटना : बिहार में केंद्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान से 500 पंचायत सरकार भवन और 250 सेवा केंद्र बनाए जाएंगे. बिहार पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 116 पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए 40 लाख रुपए प्रति भवन की दर से 23 करोड़ 20 लाख रुपए एवं 10 सेवा केंद्र को-लोकेशन के लिए प्रति सेवा केंद्र के लिए 4 लाख रुपए की दर से 40 लाख यानी 23 करोड़ 60 लाख रुपया बिहार सरकार को दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन बहुउद्देशीय और दो मंजिला होगा जिसमें पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि एवं पंचायत स्तर के कर्मियों के स्थान, ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टोर रूम पंचायत एवं स्थाई समिति के सदस्यों को बैठने के लिए हॉल, आरटीपीएस सेंटर, भोजनालय एवं शौचालय की व्यवस्था होगी.
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 21-22 में केंद्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत सरकार भवन सपोर्ट कंपोनेंट के तहत 500 पंचायत सरकार भवनों के लिए और 250 सेवा केंद्र के लिए केंद्र के द्वारा सहमति प्रदान की गई है.
चौधरी ने बताया कि प्रथम किस्त के तौर पर पहले ही 103 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण एवं 240 सेवा केंद्र भवनों के निर्माण की राशि उपलब्ध कराई गई थी. वर्तमान वित्तीय वर्ष 21-22 में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के द्वारा दूसरे चरण में 116 पंचायत भवनों के निर्माण एवं 10 सेवा केंद्र भवन के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है.