देश भर में मशहूर पटना के खान सर ने रक्षाबंधन के दिन करीब 7 हजार छात्राओं से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई.
खान सर ने कहा कि मेरी कलाई पर करीब 5 हजार से ज्यादा राखियां तो अभी बांधी गई है, कार्यक्रम खत्म होने तक 7 हजार राखियां मेरी कलाई पर होती हैं. इतनी राखियां तो किसी की कलाई पर नहीं होतीं
यह सिलसिला करीब ढाई घंटे तक चलता रहा. खान सर ने कहा कि उनकी कोई अपनी बहन नहीं है इसलिए उन्होंने इन सभी को अपनी बहन बनाने का निर्णय लिया है
खान सर ने कहा कि लड़कियां दूर-दूर से हमारे यहां पढ़ने आती हैं. उन्हें अपने परिवार की कमी महसूस न हो इसके लिए मैं इनका भाई बनता हूं.
खान सर ने कहा कि हर साल रक्षाबंधन के दिन मैं अपनी छात्राओं से राखी बंधवाता हूं. मैं दावे के साथ कहता हूं की पूरी दुनिया में मुझसे ज्यादा राखी कोई नहीं बंधवाता होगा.
खान सर ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं अपनी बहनों को कामयाबी दिला सकूं. पढ़ा लिखा कर इन्हें एक अच्छे पद पर नौकरी दिला सकूं.
चर्चित शिक्षक खान सर ने रक्षाबंधन को लेकर अपने कोचिंग में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें खान सर से पढ़ने वाली अलग-अलग बैच की करीब 10 हजार से ज्यादा छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.
खान सर ने कहा कि हर साल रक्षाबंधन के दिन मैं अपनी छात्राओं से राखी बंधवाता हूं. मैं दावे के साथ कहता हूं की पूरी दुनिया में मुझसे ज्यादा राखी कोई नहीं बंधवाता होगा