सीतामढी मुख्यालय डुमरा गोसाईपुर स्थित सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ऑन कैंपस सेलेक्शन की प्रक्रिया जारी है। प्लेसमेंट ड्राइव के तहत टेकनोलॉजी के दो छात्राओं को चयन इंटेलिपाट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन बेंगलूरु के लिए किया गया है।
इन्हें सालाना 7.25 लाख का पैकेज दिया जाएगा। इनमें श्रेया श्रीवास्तव व आर्या सिंह शामिल है। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार ने उक्त दोनों में छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बधाई दी है। कहा है कि श्रेया व आर्या दोनों 2019-2023 बैच की कंप्यूटर साइंस की छात्रा हैं। इन दोनों को इंटेलिपाट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन जो बेंगलूरु स्थित कंपनी है, उसने 7.25 सीटीसी सालाना का पैकेज ऑफर किया हैं।
कहा कि यह संस्थान लगातार बच्चों के प्लेसमेंट के लिए काम कर रही है। इसके लिए एक प्लेसमेंट सेल का गठन भी किया गया हैं। इसी का परिणाम है कि संस्थान से लगातार बेहतर प्लेसमेंट हो रहे है। प्लेसमेंट व ट्रेनी सेल के हेड मनोज कुमार पोद्दार ने कहा कि प्लेसमेंट सेल लगातार देश की बड़ी बड़ी कंपनियों के माध्यम से संस्थान के बच्चों का प्लेसमेंट करवा रही है। यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।