प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं. ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट की अप्रूवल रेटिंग में सबसे ऊपर पीएम मोदी को जगह दी गयी है. ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट अमेरिका की रिसर्च कंपनी है, जो इस तरह का सर्वेक्षण करती रहती है. इस सर्वे में दुनिया के 13 शीर्ष नेताओं को शामिल किया गया था. उसमें पीएम मोदी टॉप पर रहे. 18 मार्च को मॉर्निंग कंसल्टेंट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने अपना लेटेस्ट डेटा जारी किया.
Righteous @narendramodi ji continues to be the most admired and credible leader in the world. The survey findings demonstrate the public's unwavering faith in his decisive and visionary leadership. pic.twitter.com/xeu6lQrUSQ
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) March 20, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन गये. उनके बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर दूसरे नंबर पर, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी तीसरे, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा चौथे, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पांचवें, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन छठे, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो सातवें, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आठवें और ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो नौवें नंबर पर रहे.
2020 में 84 फीसदी थी मोदी की अप्रूवल रेटिंग
ये आंकड़े 9 मार्च से 15 मार्च 2022 के बीच जुटाये गये हैं. मई 2021 में जब इसी रिसर्च कंपनी ने सर्वे किया था, तो 53 फीसदी लोगों ने कहा था कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. 15 मार्च 2022 को जब सर्वे किया गया, तो 75 फीसदी लोगों का मानना था कि देश की दशा और दिशा दोनों सही है. हालांकि, मोदी की लोकप्रियता वर्ष 2020 में इससे कहीं अधिक थी. 2 मई 2020 को पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 84 फीसदी के उच्च स्तर पर थी.
जो बाइडेन की रेटिंग 41 फीसदी
भारत में जब कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने कहर बरपाया था, तब पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 7 मई 2021 को सबसे कम 63 फीसदी रही थी. इसके बावजूद दुनिया के अन्य बड़े नेताओं की तुलना में उनकी लोकप्रियता कहीं ज्यादा थी. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को क्रमशः 42 फीसदी और 41 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग मिली है. 33 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सर्वे में शामिल नेताओं में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सबसे निचले स्थान पर हैं.
सर्वे में गलती की गुंजाइश
मॉर्निंग कंसल्ट ने कहा है कि सर्वे किसी देश में सभी वयस्कों के 7 दिवसीय मूविंग एवरेज पर आधारित रीयल-टाइम डेटा है. इसमें 1 से 3 फीसदी तक गलती होने की गुंजाइश है. अमेरिका में औसत नमूना आकार 45,000 है, जबकि अन्य देशों में यह लगभग 3,000-5,000 के बीच है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग अपने कार्यकाल में सबसे कम हो गयी है. कोविड-19 से पिछले साल हुई मौतों में वृद्धि, अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की वजह से उनकी लोकप्रियता तेजी से घटी थी. यूक्रेन संकट की वजह से उनकी लोकप्रियता और ज्यादा गिर सकती है.