नेपाल निर्मित शराब के साथ पांच तस्कर को पुलिस ने किया गिरफतार। मधुबनी जिले के इन्डो नेपाल बॉर्डर स्थित देवधा थाना पुलिस ने दीवा गस्ती के समय गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के उसराही त्रिमुहानी रेलवे गोमती के पास से पाँच शराब तस्करों को 180 लिटर नेपाल निर्मित देशी सोफी शराब एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाना लेकर आई।
जहां इन सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया। ये कार्रवाई सर्किल इंस्पेक्टर आर के भानू के निर्देश पर थाना अध्यक्ष हरिदयाल शर्मा के तत्परता से जिला मद्यनिषेद के टिम के साथ सफलता के साथ पुरा किया गया। थाना अध्यक्ष श्री शर्मा ने पुलिस बलों के सहयोग से इन तस्करों को गिरफ्तार किया और गिरफ्तार शराब कारोबारियों को थाना लेकर आया। जहां इन सभी ने अपना पहचान रुपेश कुमार झा, पुरुष राम यादव, सुशील महतो, श्याम महत्व एवं अमरनाथ ठाकुर के रुप में बताया ।ये सभी मधुबनी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाला है। जिन सभी गिरफ्तार कारोबारियों के बिरुध्द शराब बंदी कानून के विभिन्न सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।जहां से सभी अभयूक्तो को जेल भेज दिया गया है।
वही बासोपट्टी थाना के पु अ नी बिपिन कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के खौंना गांव में शराब के बरे कारोबार को काफी दिनों से अंजाम दिया जा रहा है।तो जिला मद्यनिषेद टिम के साथ थाना क्षेत्र के खौंना गांव शराब कारोबार में संलिप्त के यहां छापा मारी के लिए जब पुलिस गई तो शराब कारोबारियों एवं उसके सहयोगियों का भारी विरोध का पुलिस को सामना करना परा। जहां काफी संख्या में शराब कारोबारी के समर्थन में लोग इकट्ठा हो गया।जिसमें कारोबारी के परिवार की महिलाए भी सम्मिलित थी। ये सभी लोग जिला उत्पाद विभाग के टीम एवं बासोपट्टी थाना पुलिस के साथ धक्का मुक्की पर उतर आया।जिस को देखते हुए पुलिस को बिना छापामारी किए हि बेरंग वापस होने को मजबुर होना परा।। बिहार मधुबनी से राजीव कुमार झा की रिपोर्ट