राष्ट्र की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा भी सशस्त्र सीमा बल (SSB) की प्राथमिकता है। उक्त बातें 51वीं बटालियन, सीतामढ़ी-II के कमांडेंट श्री संजीव कुमार सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित वाहिनी मुख्यालय में आयोजित बाल संरक्षण एवं मानव तस्करी विषयक कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहीं। यह कार्यशाला प्रथम संस्था के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें बाल संरक्षण से जुड़े कानूनी प्रावधानों, बच्चों की तस्करी की रोकथाम तथा जेजे एक्ट से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रशिक्षण का संचालन प्रथम संस्था के जिला समन्वयक श्री सुधीर कुमार द्वारा किया गया।
कमांडेंट श्री सिंह ने कहा कि SSB के जवान न केवल राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, बल्कि मानव तस्करी और बच्चों के शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध भी सजगता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे प्रशिक्षणों को अत्यंत उपयोगी बताते हुए भविष्य में नियमित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया। प्रशिक्षण में वाहिनी मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ बाह्य सीमा चौकियों के जवानों ने भी वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की और बाल संरक्षण एवं मानव तस्करी से जुड़ी बारीकियों का गहन अध्ययन किया।
