आज सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के द्वारा अभियंत्रण के छात्र छात्राओं के लिए रेड रिबन इंजेनियम के अंतर्गत Quiz प्रतियोगिता एवं एचआईवी/ एड्स की जानकारी, रोकथाम/ रक्तदान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में समिति के साधनसेवी डॉ० श्रवण कुमार सिंह ने युवाओं के बीच रक्तदान से होने वाले लाभ एवं संबंधित जानकारी को साझा किया।
उन्होंने ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ पुरुष एक साल में चार बार एवं महिला तीन बार रक्तदान कर सकती हैं। दूसरे सत्र में राहुल कुमार सिंह ने एचआईवी संक्रमण के सही कारण, लक्षण एवं बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 से एच०आई०वी०/एड्स से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है, इसमें दी गई जानकारी मुफ्त एवं गुप्त रखी जाती हैं।
Quiz प्रतियोगिता प्रथम पाली में online Mode में कराया गया जिसमें करीब 638 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया उनमें से 445 छात्रों ने क्यूज में Participants किया। इसमें से 10 स्टूडेंट का रैकिंग किया गया। इसके बाद ऑफलाइन मोड में क्विज competition हुआ।
जिसमें स्नेहा शांडिल्य फर्स्ट, अभिजीत कुमार झा सेकंड, और आर्या सिंह थर्ड, स्थान में रहे। इसके अलावा टॉप 10 में अमित कुमार, सरोज कुमार, रंजीत कुमार, सुप्रिया कुमारी, पलवी कुमारी रहे। प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने कहा इस प्रोग्राम को स्टूडेंट हित में बताया इस प्रोग्राम के नोडल ऑफिसर आशीष कुमार ने इस प्रोग्राम को संचालन किया।प्रोग्राम के दौरान प्रोफेसर सुमित कुमार डॉ राजीव रंजन, प्रो• सादिक नईम, प्रो• इफ्तिकार अहमद, प्रो• निशांत कुमार आदि मौजूद रहे।