जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसद संजय कुमार झा ने मंगलवार को इंडिया महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग एकजुट होकर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकते, वे बिहार की 13 करोड़ जनता का नेतृत्व कैसे कर सकते हैं. बिहार की जनता यह बात अच्छी तरह समझती है और यही कारण है कि बिहार में एनडीए की लहर है. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को एनडीए फिर से सरकार बनाएगी. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान देखने को मिली. कुछ विधानसभा सीटों पर राजद-कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं और इसे फ्रेंडली बताया जा रहा है.
फ्रेंडली फाइट पर तंज कसते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि यह कैसी फाइट है. आपस में ही लड़ रहे हैं, जो साथ में चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, उनके कंधों पर बिहार की जनता का भार कैसे दिया जा सकता है. बिहार की जनता सब देख रही है और समझ चुकी है कि ये लोग बिहार में जंगलराज लाना चाहते हैं, जो मंजूर नहीं हो सकता.
जदयू सांसद ने कहा कि राहुल गांधी महज एक राजनीतिक पर्यटक हैं, जो केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने बिहार आते हैं. उनका बिहार से क्या संबंध है? क्या उन्होंने कभी बिहार के लिए कुछ किया है? हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. दूसरी ओर महागठबंधन में सीटों के लिए मारामारी है और आंतरिक कलह चल रही है. उन्होंने ऐसे लोगों को टिकट दिए हैं, जिनका चरित्र और संस्कार नहीं बदला है. जंगलराज के बड़े-बड़े प्रतीक कहे जाने वाले लोगों के परिवार को टिकट दिया गया है.
एसआईआर का जिक्र करते हुए सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि चुनाव से पहले इसका मुद्दा उठाया गया. विपक्ष की ओर से यात्रा निकाली गई, लेकिन अब एसआईआर की चर्चा तक नहीं हो रही. राहुल गांधी मुद्दा उठाकर विदेश निकल गए. उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे और एनडीए एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
