पटना :आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर मंगलवार को पटना से सीतामढ़ी पहुंची आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने एक साथ बाजपट्टी बीडीओ कार्यालय व सरकारी आवास पर छापेमारी की। करीब पांच घंटे तक चली छापेमारी में कई कागजात, बैंक पासबुक आदि जब्त कर अपने साथ ले गई। प्रत्यक्षदर्शियां के अनुसार, आर्थिक अपराध इकाई की टीम अहले सुबह ही बाजपट्टी पहुंच चुकी थी। सुबह में कुहासा अधिक होने के कारण टीम को कुछ इंतजार करना पड़ा। इनकी गाड़ी बाजपट्टी पेट्रोल पंप के पीछे कुहासे के बीच रूकी थी। वहीं सादे लिवास में अधिकारी बाजपट्टी चौक स्थित स्थानीय लोगों से कुछ जानकारी ली। इसके कुछ ही देर बाद चार पांच वाहनों पर सवार आर्थिक अपराध इकाई की टीम प्रखंड परिसर पहुंची और बीडीओ के सरकारी आवास व कार्यालय को चारों ओर से घेर लिया। एक टीम बीडीओ के आवास में घुसी तो दुसरी टीम बीडीओ कार्यालय में प्रवेश किया। तब तक अनुसेवी द्वारा कार्यालय का ताला खोल दिया गया था।
बीडीओ आवास में हर कमरे की ली गई तलाशी |आर्थिक अपराध इकाई की टीम प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार की सुबह 9:20 बजे पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। यह छापेमारी अपराह्न 2:30 बजे तक चली। इस दौरान बीडीओ के आवास के हर कमरे की चप्पे-चप्पे तक खंगाला गया। वहीं बीडीओ कार्यालय में बीडीओ के चेंबर को भी खंगाला गया। बताया गया है कि कई कागजात बरामद किए गए हैं।
आय के स्रोतों से 96 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित का मामला दर्ज किया
बीडीओ संजीत कुमार पर आय के विभिन्न वैद्य स्त्रोतों से 96 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई पटना में बीडीओ संजीत कुमार के विरुद्ध आय से 96 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला गत 31 जनवरी को दर्ज कराया गया था। इनका कुल परिसंपत्ति 1,26,75,368 रुपये मूल्य का बताया गया है। जो इनके आय के ज्ञात एवं वैद्य स्त्रोतों से 96 प्रतिशत अधिक बताया गया है।
छापेमारी के लिए दो टीम पहुंची थी : आर्थिक अपराध इकाई की दो टीम सीतामढ़ी के बाजपट्टी पहुंची थी। डीएसपी जाकिर हुसैन ने छापेमारी के बाद कुछ भी बताने से इनकार किया है। उन्होंने इतना जरूर कहा कि इनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है। इसके आलोक मंे छापेमारी की गई है। इसके लिए दो टीम को बाजपट्टी भेजा गया था। मामले की छानबीन की जा रही है।
EOU की टीम ने BDO के तीन ठिकानों पर एक साथ रेड कर दी है। अलग-अलग टीम तीनों ठिकानों को खंगाल रही है। BDO की काली कमाई का लेखा-जोखा जुटा रही है।
छापेमारी के इस कार्रवाई की EOU के ADG नैयर हसनैन खान ने पुष्टि की है। संजीत कुमार का पटना में गोपालपुर थाना के तहत बैरिया के अब्दुल्ला चक में घर है। EOU की एक टीम इस घर पर है। दूसरी टीम वहीं धनरुआ के ननौरी गांव में है। वहां BDO का पुश्तैनी घर है। जबकि, तीसरी टीम सीतामढ़ी में बाजपट्टी स्थित सरकारी ऑफिस और घर को खंगाल रही है।
सरकारी नौकरी का दुरुपयोग कर रहे थे
दरअसल, सरकारी पद पर बैठकर BDO संजीत कुमार भ्रष्टाचार कर ऊपरी आमदनी करने में डूबे हुए थे। सरकारी नौकरी का दुरुपयोग कर रहे थे। सीतामढ़ी से लगातार इनके बारे में EOU को शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद ADG के निर्देश पर टीम ने मिल रही सूचनाओं को खंगाला। जांच में आरोप सही मिली। EOU को अपनी जांच में BDO के 1 करोड़ 26 लाख 75 हजार 368 रुपए की काली कमाई किए जाने के सबूत मिले। इसी आधार पर पटना में 31 जनवरी को FIR नंबर 1/2022 दर्ज की गई।
मंगलवार को जब संजीत कुमार के ठिकानों पर रेड हुई तो इस बात का खुलासा हुआ. संजीत अक्टूबर 2013 में सरकारी सेवा में आए. तब इनके पास सरकारी सेवा के अलावा आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं था. आर्थिक अपराध इकाई ने जब छापेमारी शुरू की तब इस धनकुबेर अफसर की काली कमाई एक एक कर उजागर होने लगी. आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार संजीत कुमार की पत्नी आरती कुमारी के नाम पर पटना में 3 भूखंड हैं. इसमें पटना के बैरिया इलाके में स्थित अब्दुल्लाचक में 3 कट्ठा जमीन पर भव्य और आलीशान मकान भी शामिल है.
जी प्लस टू वाले इस मकान की कीमत 2.5 करोड़ के लगभग है लेकिन संजीत कुमार ने इसकी कीमत केवल 75 लाख बताई है. इसके साथ ही पत्नी के नाम पर धनरुआ के वीर मौजा में 2 कट्ठा 15 धूर जमीन है जबकि पत्नी आरती कुमारी के नाम पर ही 10 कट्ठा कृषि योग्य भूखंड धनरूआ में खरीदा गया है. इसके अलावा संजीत कुमार ने बीमा पॉलिसी समेत दूसरे वित्तीय संस्थानों में भारी निवेश कर रखा है.