बिहार में मंगलवार को कोहरा की वजह से ठंड बढ़ गई है. अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है.
3 और 4 फरवरी को बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार में 3 और 4 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (के अनुसार प्रदेश के 19 जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में सतह से 1.5 किमी ऊपर तक पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है. हालांकि अब इसकी स्पीड काफी धीमी हो गई है. इस वजह से प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके बाद हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
अगले दो दिनों तक छाया रहेगा कोहरा
बता दें कि अगले दो दिनों तक बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा (Fog) छाया रहेगा. वहीं 3 फरवरी को पटना (Patna) सहित राज्य के अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश का भी पूर्वानुमान है. इस दौरान आकाशीय बिजली के चमकने के साथ कई क्षेत्रों में तेज बारिश की भी संभावना है.
बारिश के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद मौसम के साफ होने की संभावना है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि पछुआ हवा की गति में कमी आने से और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से बिहार में शीतलहर से काफी राहत मिल सकेगी.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 3 फरवरी को बिहार के उत्तर पश्चिम के 5 जिलों पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और दक्षिण पश्चिम के 6 जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल व दक्षिण मध्य क्षेत्र के 8 जिलों पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के अलग-अलग हिस्सों में बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. इस दौरान इन जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.