बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी रविवार (13 अगस्त) को अररिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकारी की खामियों को गिनाया और साथ ही जमकर हमला बोला. रूडी ने 2024 और 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार द्वारा मिसाल स्थापित करने की बात कही. यह भी कहा कि 2025 में बिहार में सत्ता परिवर्तन होने से कोई ताकत रोक नहीं सकती.
छपरा सांसद ने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डा के मामले में बिहार सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि एयरपोर्ट के लिए केंद्र और राज्य के साथ स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय की जरूरत होती है, जिसका अभाव है. केंद्र सरकार बार बार प्रस्ताव दी, लेकिन राज्य सरकार ही पूर्णिया में हवाई अड्डा चालू नहीं करवाना चाहती है.
राहुल गांधी पर बोले- मेडिकल जांच की आवश्यकता
रूडी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर कहा कि उनका व्यवहार अशोभनीय था. फ्लाइंग किस वाले व्यवहार से लोग आश्चर्यचकित हैं. उन्हें मेडिकल जांच की आवश्यकता है. बिहार सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण नहीं होने के पीछे बिहार सरकार दोषी है. अस्पताल और हवाई अड्डा में जमीन और सहमति देना, बिहार सरकार का काम है और बिहार सरकार अब तक जमीन मुहैया नहीं करा सकी है. भारत सरकार एम्स निर्माण के लिए पैसे देने को तैयार है.
‘बिहार में बढ़ा अपराध का ग्राफ‘
बिहार में बढ़ते अपराध पर बीजेपी सांसद ने कहा कि एक वर्ष में ग्राफ तेजी से बढ़ा है. प्रतिदिन 20 हत्याएं बिहार में और राजधानी पटना में जहां मुख्यमंत्री और डीजीपी बैठते हैं वहां एक हत्या प्रतिदिन हो रही है. एक साल के दौरान चार हजार हत्या, एक हजार बलात्कार, अपहरण, लूट,दंगा जैसे मामले बिहार में गिरती विधि व्यवस्था की कलई खोलती है.
एक वर्ष में राज्य सरकार ने दस लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन एक भी नियुक्ति पत्र किसी को नहीं दिया गया. एक को भी रोजगार नहीं मिला. विद्यार्थियों और किसानों पर लाठी बरसाई जा रही है. चौसा और पटना में किसानों पर लाठियां बरसाई गईं. कटिहार में बिजली मांगने पर गोली चलाई गई. बिहार सरकार दमनकारी नीति के तहत काम कर रही है. बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ख्याति समाप्त हो चुकी है और वे निचले रास्ते पर चल चुके हैं. उन्होंने आनंद मोहन सिंह सहित 27 जेल में बंद कैदियों के छोड़े जाने पर भी सवाल खड़ा किया.