सीतामढ़ी – मेयर पद पर रौनक जहां ने जीत दर्ज की। वहीं आशुतोष कुमार उपमेयर पद निर्वाचित घोषित किए गए। रौनक जहां ने 21562 मत प्राप्त की जबकि उनके प्रतिद्वंदी विशाल कुमार ने 18549 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे वहीं सुवंश राय 11611 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।
उप मेयर में आशुतोष कुमार 11920 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। अमानुल्लाह सागर 9365 मत प्राप्त कर दूसरे एवं इरशाद अहमद 8686 प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।
मतगणना शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया। विधि व्यवस्था संधारण के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा पूरी मुस्तैदी से कर्तव्यों का निर्वहन किया गया है। स्वयं जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही थी। निर्वाचन से संबंधित हर स्तर पर चुस्त -दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा आम लोगों से अपील की गई कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को प्रशासन द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वाले के मंसूबे पूरे नहीं होंगे। डीएम व एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अफवाहों के माध्यम से सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मेयर व उप मेयर को मो अरमान अली, हाजी मो मोख्तार आलम, मो जुनैद आलम, मो मुन्ना तस्लीमी, मो बशारत करीम गुलाब, अलीम उर्फ आरजू, जौहर अली ताज, मो कमर अख्तर, सलमान सागर, रेजा अहमद राजू, हाजी मो हशमत हुसैन, नुजहत जहां, मो नौशाद आलम, फूल बाबू, मो जफर हाशिम, नजरुद्दीन, मो अख्तर, मो रफीक समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।