पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सीट बंटवारे को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर निशाना साधा है। उन्होंने एनडीए की सीट शेयरिंग पर एक ट्वीट में कहा है कि संजय झा ने अपना मिशन पूरा कर लिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम की गद्दी छोड़ने के लिए मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा हो गया है।
पप्पू यादव ने चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की टीम बताते हुए कहा है कि बीजेपी 142 सीट लड़ेगी और जेडीयू 101 सीट। पप्पू यादव ने लोजपा-आर, हम और रालोमो की सीटों को बीजेपी के साथ जोड़कर कहा है कि नीतीश कुमार को फिनिश (खत्म) करने का अभियान पूरा हो गया है।
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सीट बंटवारे को लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर निशाना साधा है। उन्होंने एनडीए की सीट शेयरिंग पर एक ट्वीट में कहा है कि संजय झा ने अपना मिशन पूरा कर लिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम की गद्दी छोड़ने के लिए मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा हो गया है।
पप्पू यादव ने चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की टीम बताते हुए कहा है कि बीजेपी 142 सीट लड़ेगी और जेडीयू 101 सीट। पप्पू यादव ने लोजपा-आर, हम और रालोमो की सीटों को बीजेपी के साथ जोड़कर कहा है कि नीतीश कुमार को फिनिश (खत्म) करने का अभियान पूरा हो गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में बीजेपी और सहयोगी दलों के नेताओं ने कई दौर की बातचीत और बैठक के बाद आज (रविवार) शाम एनडीए के सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार ही अब रह गया है। बीजेपी चुनाव समिति ने बिहार चुनाव के लिए कैंडिडेट की लिस्ट को फाइनल कर दिया है और आज देर रात या कल सुबह तक लिस्ट जारी हो जाएगी।
सीट शेयरिंग में बीजेपी और जेडीयू 101-101 यानी बराबर सीट लड़ने के लिए तैयार हो गई है। जेडीयू हमेशा बीजेपी से ज्यादा विधानसभा सीटें लड़ती रही है। इन दोनों के अलावा बची हुई 41 सीटों में चिराग पासवान की लोजपा-आर को 29, जीतनराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो को 6-6 सीट मिली है।
पप्पू यादव ने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी के ‘हनुमान’ चिराग पासवान को बीजेपी की H टीम कहा है और साथ ही उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी को बीजेपी की पिछलग्गू टीम बताया है। पप्पू यादव तीनों की 41 सीट को बीजेपी के साथ जोड़कर बता रहे हैं कि भाजपा असल में 142 सीट लड़ेगी। पप्पू ने जेडीयू और बीजेपी की सीटें बराबर होने को लेकर अति पिछड़ा और दलित समाज से अधिकार और सम्मान बचाने की अपील की है।
